क्रिया से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर


क्रिया (Verb) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

(51) क्रिया के साधारण रूप 'ना' को 'ने' करके लगना मिलाने से कौन सा क्रियाएँ बनती हैं?
(A) आरंभबोधक क्रिया
(B) अवकाशबोधक क्रिया
(C) परतंत्रताबोधक क्रिया
(D) एकार्थकबोधक क्रिया
उत्तर- (A)

(52) क्रिया के सामान्य रूप के 'ना' को 'ने' करके 'पाना' या 'देना' मिलाने से कौन सा क्रियाएँ बनती हैं?
(A) आरंभबोधक क्रिया
(B) परतंत्रताबोधक क्रिया
(C) अवकाशबोधक क्रिया
(D) एकार्थकबोधक क्रिया
उत्तर- (C)

(53) क्रिया के सामान्य रूप के आगे 'पड़ना' लगाने से कौन सा क्रियाएँ बनती हैं?
(A) आरंभबोधक क्रिया
(B) परतंत्रताबोधक क्रिया
(C) अवकाशबोधक क्रिया
(D) एकार्थकबोधक क्रिया
उत्तर- (B)

(54) कुछ संयुक्त कौन सी क्रियाएँ होती हैं?
(A) आरंभबोधक क्रिया
(B) परतंत्रताबोधक क्रिया
(C) अवकाशबोधक क्रिया
(D) एकार्थकबोधक क्रिया
उत्तर- (D)

(55) खिलौना किसने तोड़ा? यह कौन सा क्रिया हैं।
(A) अकर्मक क्रिया
(B) सकर्मक क्रिया
(C) प्रेरणार्थक क्रिया
(D) द्विकर्मक क्रिया
उत्तर- (B)

(56) इनमें से किस वक्य में सकर्मक नहीं हैं?
(A) अध्यापक ने चला रहा लड़के को पीटा।
(B) गीता फूल तोड़ रही है।
(C) राजू को दवा पिलाओ।
(D) वे रात भर जागते रहे हैं।
उत्तर- (D)

(57) इनमें से किस वक्य में अकर्मक नहीं हैं?
(A) कमल सोच रहा है।
(B) वह चित्र बना रहा है।
(C) मोहन हँसने लगा।
(D) वह हँसेगा।
उत्तर- (B)

(58) इनमें से किस वक्य में सकर्मक क्रिया हैं?
(A) मनीषा फल खाती है।
(B) दिनेश पढ़ रहा है।
(C) पक्षी उड़ते है।
(D) बच्चा सो रहा है।
उत्तर- (A)

(59) इनमें से किस वक्य में अकर्मक क्रिया हैं?
(A) आशा पुस्तक पढ़ रही है।
(B) हम लोग आम खा रहे हैं।
(C) मनु दिन में सोता है।
(D) शीला टेनिस खेल रही है।
उत्तर- (C)

(60) इनमें से किस वक्य में द्विकर्मक क्रिया हैं?
(A) आश्रम में गरीबों को भोजन दिया जाता है।
(B) रोगी को देख लो।
(C) हम उसे नहीं जानते है।
(D) वह प्रतिदिन कई किलोमीटर दौड़ता है।
उत्तर- (A)